Exam Warriors Pvt Ltd

  DATE: 2024-09-01 TIME: 01:30  
ADDRESS: Samastipur, Bihar

1. मृत्यु के बाद नेत्र का कौन सा हिस्सा दान किया जाता है)

(A) रेटिना
(B) कॉर्निया
(C) लेंस
(D) गोलक

2. मृत्यु के बाद मानव नेत्र कितने समय तक जीवित रहता है?

(A) 09 घंटे
(B) 26 घंटे
(C) 06 घंटे
(D) 10 घंटे

3. मानव नेत्र का वजन कितना होता है?

(A) 08 ग्राम
(B) 40 ग्राम
(C) 25 ग्राम
(D) 50ग्राम

4. मानव नेत्र में किस प्रकृति का लेंस पाया जाता है?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) अवतलोत्तल
(D) इनमें से कोई नही

5. मानव नेत्र की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या है?

(A) 2.3 Cm
(B) 25 Cm
(C) अनंत
(D) शून्य

6. मानव नेत्र की स्पष्ट दृष्टि की अधिकतम दूरी क्या है?

(A) 25 Cm
(B) अनंत
(C) शून्य
(D) 01 Cm

7. रैले के नियमानुसार किस वर्ण का प्रकीर्णन सर्वाधिक होता है ?

(A) नीला
(B) नारंगी
(C) पीला
(D) लाल

8. निम्न में किस समय आकाश में इन्द्रधनुष बनना संभव नही है ?

(A) सुबह 08 बजे
(B) दोपहर 02 बजे
(C) दिन 12 बजे
(D) शाम 04 बजे

9. प्राथमिक इन्द्रधनुष में सबसे ऊपर कौन सा रंग होता है?

(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) नीला

EXAMWARRIORS.IN